आपसी विवाद को लेकर लाठी चाली,आधा दर्जन घायल
मुरैना 3 जून (देनिक मध्यराज्य) जिले के महुआ थाना क्षेत्र के ग्राम हिगोटियाई में आपसी विवाद क ो लेकर सखवार समाज के दो परिवारों के बीच हुए झगडे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिन्हे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनो पक्षों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रो से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हिंगोटियाई निवासी राममसेवक व राकेश सखवार के परिजनों के बीच चली लाठी में धमेंन्द्र रानू मीराबाई तथा दूसरे पक्ष के राकेश कपूरी विद्याराम घायल हो गये।
पुलिस ने रामसेवक सखवार की रपट पर से आरोपी विद्याराम राकेश रामस्वरूप सखवार तथा राकेश सखवार की शिकायत पर आरोपी धमेन्द्र रानू रामसेवक के खिलाफ धारा 323294506वीं34 आईपीसी का क्रास मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें