सोमवार, 1 जून 2009

सफाई अभियान में रतनू के पीछे गंदगी का राज (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सफाई अभियान में रतनू के पीछे गंदगी का राज

Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in Chambal Valley, This News Cant Release in instance , We are Sorry for this.

मुरैना। नगरपालिका मुरैना द्वाराशहर में चलाये जा रहे सफाई अभियान के दौरान भी कई ऐसी गलिया है जहां पर सफाई अभियान दल नही पहुचा और वहां के वाशिन्दे गली की सफाई होने की वाट जोह रहे है।

शहर के वार्ड क्रमांक 20 के एक वाशिन्दे ने बताया कि रतनू के वाढे की पीछे की गली विगत गई वर्षो से नपा की उपेक्षा की शिकार है जहां पर नियमित सफाई न होने से गंदगी का राजकायम है। सफाई के अभाव में गंदगी में मच्छरों का वास है। जिसें चलते आसपास रहने वाले लोगो का जीवन दूरवर हो गया है। यहां के वाशिन्दों को आशा थी कि रतनू के वाढे के पीछे शहर में जारी सफाई अभियान के दौरान सफाई हो जायेगी। मगर अभी तक सफाई अभियान दल के रतनू के वाढे के पीछे नही पहुचने से यहां के वाशिन्दे मायूस है। उन्होने नपा प्रशासन से रतनू के वाढे के पीछे कायम गदगी के राज को समाप्त करने की मांग की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :