चम्बल पुल बस हादसा, सभी की शिनाख्त मृतकों में अधिकांश मुरैना जिले के, छैरा के मुकेश खटीक का पूरा परिवार काल कवलित
-किसी ने पत्नी किसी ने बेटा-बेटी को खोया
मुरैना 2 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) - चम्बल नदी पुल से जनवेद ट्रेवल्स की मिनी बस के पुल से नीचे गिरने की हृदय विदारक दुर्घटना में सोंमवार को कई परिवारों का अंत हो गया, हादसे में 33 यात्रीओं की मौत हो गई थी। मृतक में महिला व बच्चे भी शामिल है। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन का धौलपुर व आगरा के अस्पताल में इलाज चल रहा है, हादसे में हताहतों में से अभी तीन की शिनाख्त नही हो सकी है। जवकि 31 शवों को शिनाख्त के बाद शवों को उनके निकट सम्बंधितों को सौंप दिया है।
ज्ञातव्य रहे कि सोमवार को जनवेद ट्रेवल्स की मिनी बस क्रमांक एमपी06-पी 0114 धौलपुर से मुरैना की ओर आ रही थी कि चम्बल पुल पर चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस रैलिंग तौडकर 200 फीट नीचे सूखी सतह पर जा गिरी जिससे उस में सवार यात्रियों में से 33 की मौत हो गयी। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे इलाज हेतु धौलपुर मुरैना व आगरा के अस्पताल में दाखिल कराया गया ।
हादसे में मुरेना जिले के सर्वाधिक लोग काल के गाल में समा गये जिनमें छेरा जौरा के मुकेश खटीक का परिवार तथा उसके रिश्तेदारों समेत आठ लोग मारे गये। मुकेश खटीक तथा उसकी बीबी वच्चों की मौत हो गई साथ ही उसके रिश्तेदार नरोत्तम खटीक निवासी सैंपऊ धौलपुर भी पत्नी तथा वच्चों समेत इस गंम्भीर हादसे में सदा के लिये दुनिया से अलविदा हो गये। दुर्घटना में अंबाह के त्यागी समाज के माँ बेटा की मौत हो गई तथा थरा गांव के दो सगे भाई मौत के मुहँ में समा गये जिले के जनकपुर ,पिपरई सराय छोला गांव के भी कुछ लोगों की मौत हो गई धौलपुर के जाटोली निवासी जमुनाप्रसाद कास्थ तो अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जंग लड रहा है मगर बस दुर्घटना में उसके बीबी और बच्चों की मौत हो गई धौलपुर बसेडी के गांव गुलालई का एक परमार दम्पति दुर्घटना का शिकार हो गया।
बस हादसे में मृतकों की हुई शिनाख्त के अनुसार-मुकेश पुत्र छददी खटीक उम्र 36 छेरा मुरैना, सर्वेश पत्नी मुकेश खटीक उम्र 34 वर्ष, सचिन पुत्र मुकेश 9 वर्ष, विकास पुत्र मुकेश 7 वर्ष, कपिल पुत्र मुकेश 5 वर्ष, नरोत्तम पुत्र भवर खटीक उम्र 40 वर्ष सैपऊ धौलपुर, कमला पत्नी नरोत्तम खटीक उम्र 37 वर्ष सैपऊ धौलपुर, दीपक पुत्र नरोत्तम उम्र 9 वर्ष, मीरा पति रामप्रकाश तिवारी उम्र 35 वर्ष भामवती पुरा, सरला पत्नी ओपप्रकाश तिवारी उम्र 40 वर्ष भामवती पुरा धौलपुर, प्रेमसिहं पुत्र अजमेर सिंह गुर्जर उम्र 25 वर्ष मौरेली धौलपुर, अमित पुत्र जमना प्रशाद कास्त उम्र 10 वर्ष जाटोली धौलपुर, अनीता पुत्री जमुना प्रशाद उम्र 14 वर्ष जाटोली धौलपुर, राधा पत्नी जमुनाप्रसाद उम्र 45 वर्ष जाटोली धौलपुर, राजू पुत्र रामबाबू शार्मा उम्र 30 वर्ष धरा मुरैना, बृजेश पुत्र रामबाबू शर्मा 19 वर्ष थरा मुरैना, अजीत पुत्र राधाकृष्ण नायक डीडी नगर ग्वालियर, योगेन्द्र पुत्र रामख्त्यार गुर्जर 20 वर्ष पिपरई मुरैना, जण्डेल पुत्र रामनाथ गुर्जर पीपरई मुरैना, वंटी पुत्र दघीराम उम्र 17 वर्ष जनगपुर मुरैना, रिक्कू पुत्र लक्षमण 18 वर्ष बैरागी सरायाछौला मुरेना, आशाराम पुत्र सिवचरन गुर्जर 35 वर्ष कैमरा मुरैना, मनु पुत्री आशाराम गुर्जर 1 वर्ष कैमरा मुरैना, दिलीप पुत्र महेश त्यागी 18 वर्ष अम्बाह, रतन देवी पत्नी महेश त्यागी 45 वर्ष अम्बाह, मोहित पुत्र भीकमचंन्द्र उपाध्याय उम्र 13 वर्ष जगनेर धौलपुर, राजकुमार पुत्र नैत्रपाल परमार 21 वर्ष गुलालगई बसेडी धोलपुर, संगीता पत्नी राजकुमार परमार पत्नी 21 वर्ष, गुलाली बसई , रामसहाय पुत्र ददाराम गुर्जर उम्र 40 वर्ष गडीसाघरा डागबसई, सुनीता पत्नी रामसहाय गडीसाघरा डागबसई , सिवाराम पुत्र भीमसिंह गुर्जर डागबसई मुरैना ।
बस दुर्घटना घायलों में- रणवीर घोबी 22 वर्ष कैलारस, सोनूशर्मा उम्र 25 वर्ष आमलीपुरा, शीमा पत्नी बासाराम ठाकुर खाडोली मुरैना, कप्तान रंजक मुद्रादेहली प्रोजेक्ट जयपुर, सतवीर गुर्जर 25 वर्ष पीपरई, जमुना प्रसाद कास्थ जाटोली धौलपुर।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें