दहेज प्रताड़ना से तंग आकर की थी सीमा ने आत्महत्या
Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in
मुरैना। दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक युवती ने गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने मर्ग जांच के बाद दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लियाहै।
पुलिस सूत्रो से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार नगरा थाना अन्तर्गत ग्राम निवाजी पुरा मं सीमापत्नी लाखन वघेल 22 वर्ष ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर पिछले दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने घटना के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। मर्ग विवेचना में सीमा की मौत के लिये लाखन बघेल पति, कम्पोटर ससुर, रमजीवाई सांस, रामराज सव्रेश देवर प्रीती रजनी ननंद को जिम्मेदार मानते हुये उनके विरूद्ध घारा 498ए 304वीं 34 आई पीसी का मामला दर्ज करा लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें