सांसद तोमर बस हादसे में मृतकों व घायलों के परिजनों से मिले
मुरैना 2 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुरैना श्योपुर के सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर आज दिल्ली से चलकर चम्बल नदी पर हुये बस हादसे के स्थल निरीक्षण के लिऐ हेलीकाँप्टर से मुरैना पहुचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से सम्पूर्ण घटना की जानकारी प्राप्त की। प्रदेश अध्यक्ष श्री तोमर इस के बाद पीपरई गांव पहुचे जहां उन्होने इस बस हादसेमें मृतक हुऐ लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांड़स बंधाया। और शासन से हर संभव सहायता दिलाने की बात कही। श्री तोमर को जैसे चम्बल नदी पर हुए बस हादसे की खबर मिली और उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये। साथ ही हर संभव सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिये कहा। वे यहां दिल्ली में चल रहे जरूरी संसद सत्र को स्थगित कर आज सुबह हैलीकाँप्टर से वहा पहुचे। बस हादसे से दुखी सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने उनके स्वागत में होने वाले आगामी दिनों में उनके स्वागत के लिये आयोजित कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि 7 जून को व्यापार मण्डल द्वारा सांसद तोमर का स्वागत समारोह आयोजित किया जाना तय था। उसे स्थगित कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें