सोमवार, 1 जून 2009

डा. एमपी गुप्ता की स्थानांतरण से जनता में रोष (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

डा. एमपी गुप्ता की स्थानांतरण से जनता में रोष

Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in Chambal Valley, This News Cant Release in instance , We are Sorry for this.

सबलगढ़-सबलगढ उप स्वास्थ्य केन्द्र की पदस्थ डा. एमपीगुप्ता बीएमओ का स्थानांतरण टेंटरा हो जाने से क्षेत्र की जनता में रोष व्याप्त  है। डा. एमपीगुप्ता का व्यवहार आमजनता के प्रति सहानुभूति पूर्वक एवं मुद्रव्यवहार एवं 24 घंण्टे आम जनता की सेवा के लिये उपलब्ध रहते है क्षेत्र की सांसद नरेन्द्र सिंह से मिलकर डा. एमपी गुप्ता को टेंटरा स्थानातरण  रद करने की गुजारिश की है। वीएमओं की रूप में इनका कार्यकाल अच्छा रहा इनके समय में अस्पताल  में काफी प्रगति है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :