सोमवार, 1 जून 2009

अतिक्रमण कारियों के खिलाफ नही हुई कार्यवाही (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अतिक्रमण कारियों के खिलाफ नही हुई कार्यवाही

Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in Chambal Valley, This News Cant Release in instance , We are Sorry for this.

सबलगढ़- सबलगढ़ नगर में बढ़ते अतिक्रमण से आम आदमी परेशान है। नाम की की एक मात्र सब्जी मण्डी हैं। एम.एस.रोड मण्डी सं. नं. एक दो में फैसला  चार पहिया एवं फुटपाथों पर अतिक्रमण से वाहन एवं पैदल चलना भी दूर भर हो गया हैं। काफी  वार  समाचार पत्रों के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकषित कराना ही परन्तु इस अतिक्रमण कारियों की खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई। शहरमें हर मार्ग पर इन अतिक्रमण कारियों का बोल बाला है। आम आदमी जब भी यहा से निकलता है तो हमेंशा यही चर्चा करता है। अधिकारियों को क्या ये तो ऐ.सी में बैठे है या फिर सायरन वाली गाडी से आते है और चले जाते है। ये सब पब्लिक है को ही झेलना है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :