चम्बल में बस गिरी, 33 मरे, 8 घायल, बस चकनाचूर
41 यात्रियों को लेकर धौलपुर से मुरैना आ रही निजी बस के साथ हुआ हादसा
असलम खान, ग्वालियर टाइम्स
मुरैना 1 जून 09, मुरैना के लिये जून का पहला दिन और पहला सोमवार दर्दनाक और काला साबित हुआ ।
आज दोपहर मुरेना के जनवेद ट्रेवल्स नामक प्रायवेट बस आपरेटिंग एजेन्सी की बस क्रमांक MP 06 P 0114 मौत का दूत बन कर, 41 यात्रियों को लेकर धौलपुर राजस्थान से मुरैना की ओर आ रही थी, यह बस धौलपुर से दोपहर 3 बजे रवाना हुयी और 15 मिनिट के सफर के बाद ही चम्बल नदी के पुल पर राजस्थान की सीमा में ही पुल पर शुरूआत में ही पुल से नीचे सूखे तीर में गिर गयी । नदी में पानी दूर था लेकिन किनारे पर तीर में गिरने से बस चकनाचूर हो गयी ।
ज्ञातव्य है कि धौलपुर और मुरैना के बीच का फासला महज 32 कि.मी. है जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 से जुड़ा है और इसी हाईवे से होकर यातायात गुजरता है । यह हाई वे कई वर्षों से चम्बल नदी के आसपास करीब डेढ़ कि.मी. के दायरे में अधूरा पड़ा (अनिर्मित) है तथा इस डेढ़ कि.मी; के संकीर्ण दायरे में ही अधिकांशत: दुर्घटनायें घटित होतीं हैं ।
इससे पूर्व इस पुल से चन्द फर्लांग दूर भानपुरा की पुलिया पर 81 यात्रियों की बस के सूखी जगह में गिरने से मौत हुयी थी । उसके बाद चम्बल नदी के पुल से अनेकों जीप, ट्रक, और कार आदि गिरकर सैकड़ों लोग काल कवलित हो चुके हैं ।
आज घटित हादसा उसी कड़ी का एक दर्दनाक अगला अध्याय है । खबर मुरैना पहुचते ही सारे मुरैना में शोक व्याप्त हो गया । और सब बदहवास होकर घटना पीडि़तों और मृतकों की जानकारी पता लगाने में जुटे रहे । खबर लिखे जाने तक सभी शव मुरैना के पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम के लिये पंक्तिरत थे ।
अस्पताल एवं पोस्टमार्टम हाउस का माहौल इतना दर्दनाक और शोकसंप्त था कि समाचार कवरेज कर पाना संभव नहीं हो पा रहा था चारों ओर अफरा तफरी और करूण क्रन्दन व चीत्कार ही सुनायी दे रहा था । कई परिवार तो पूरे के पूरे ही काल कवलित हो गये ।
घटना करीब दोपहर 3 बजकर 15 मिनिट के आसपास की है, प्रत्यक्षदर्शीयों ने तेज धमाके के साथ बस को गुलटईयां खाते नदी में गिरते देखा ।
मरने वालों में राजस्थान के 3 महिला, 3 पुरूष, और 2 बच्चे तथा मुरैना के 8 महिला, 1 बालिका, 6 बच्चे, और 10 पुरूष शामिल हैं ।
कुल 8 लोग खबर लिखे जाने तक घायल रिपोर्ट हुये हैं । जिसमें 1 मुरैना जिला अस्पताल में, 5 धौलपुर अस्पताल में और 2 अति गंभीर रूप से घायल आगरा उ.प्र. अस्पताल में भर्ती हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें