राज्य मुख्य आयुक्त एवं राज्य आयुक्त ने किया स्काउट की जल सेवा का अवलोकन
Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in
मुरैना। भारत स्काउट एवं गाइड मध्येप्रदेश जिला संघ मुरैना द्वारासंचालित ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क शीतल पेय जल सेवा शिविर का अवलोकन राज्य मुख्यआयुक्त एवं राज्य आयुक्त एवं सांसद भिण्ड-दतिया अशोक अर्गल एवं नव नियुक्त राज्य आयुक्त चन्द्रप्रकाश शिवहरे व स्टेट हेड क्वार्टर कमिश्नर अनुराग शर्मा द्वारा रेल्वे स्टेशन मुरैना पर पधारकर किया गया।
उक्ताशय की जानकारी शिविर संचालक एवं जिला सचिव अमृतलाल यादव ने एक प्रेस को जारी विज्ञिप्ति में दी। श्री यादव ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुये लोक सभा चुनावों में विजय होकर अर्गल प्रथम वार मुरैना जिले में आये जिसमें प्रथम स्काउट गाइड की जल सेवा का अवलोकन किया। स्काउट गाइड के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत कर लोक सभा चुनावों में पांचवी वार विजयी होने पर बधाई दी। साथ ही चन्द्रप्रकाश शिवहरे को आयुक्त बनाये जाने पर सभी ने उनक ो बधाई दी। बधाई देने वालों में जेपी क ौशिक,एलटी श्रीओपीशर्मा, मुरारीलाल मावई, राज्य स्काउट प्रतिनिधि अशोककुमार गुप्ता, वीरसिंह यादव, सीताराम गुर्जर, अतरसिंहराजपूत, रामअख्यत्यार हांकरे, कुलदीप सक्सैना,गिर्राज पचौरी,सुबोध कुमार गुप्ता, वीरेन्द्र जैन,गोविन्द्र कुशवाह, अतरसिंह राजपूत, सीताराम गुर्जर,भीमसेन,नरेन्द्र पिप्पल, स्काउट एवं रोवर्स राजवीसिंह,रामजीलाल पचौरी, गिर्राज सिंह खरे, भानू भास्कर, युवराज नवीन पिप्पल, अकुश जैन, आकाश सविता, सतेन्द्र कुशवाह, धमेन्द्र सोंलंकी, सत्यवीर सिंह राजेन्द्र सिंह विवेक सौदान,कुलदीप वर्मा, विपिन मंगल, अंकुश जैन,चन्द्रेश शर्मा, आकाश वर्मा, हिमांसु खत्री,प्यूष गुर्जर, सौरभ गिर्राज प्रवीण युवराज ऋिसराज, श्रीरामयादव पिटूमनोज शिवराम भूपेन्द बृजमोहन सतीश सतीश पिप्पल सुरज शर्मा दीपक महौर योगेन्द्र बाजौर देवेन्द्र विवेक राजौरिया विपिन टुण्डेलकर गिरीश महौर महौर सौरभ डण्डौतिया, आकाश सविता अमित श्रीवास्तव रवि सोलंकी आदि।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें