बुधवार, 3 जून 2009

चंबल नदी बस दुर्घटना में पीड़ितों के लिए 20 लाख रूपये आवंटित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

चंबल नदी बस दुर्घटना में पीड़ितों के लिए  20 लाख रूपये आवंटित

मुरैना 2 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  राज्य शासन ने सोमवार को हुए  मुरैना जिले में निजी बस के चम्बल नदी में गिरने से हुई दुर्घटना में मृतकों के परिवारों एवं घायलों के परिवारों एवं घायलों को आर्थिक सहायता पहुचाने के लिए कलेक्टर मुरैना को बीस  लाख रूपये की राशि आंवटित की गई है।

आवंटन आदेश में आवंटित राशि का उपयोग आर.बी.सी 64 के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार दुर्घटना में हुए क्षति के लिए ही  करने के निर्देश दिए गए है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को एक निजी बस चंबल नदी में गिर जाने से 34 लोगों की मृत्यु  हो गई थी और सात घायल थे हादसें मे मारे जाने वाले अधिकांश लोग मुरैना जिले के थे। बस धौलपुर से मुरैना आ रही थी। बस में करीबन 41 लोग सवार थे। दुर्घटना सोमवार को दोपहर धौलपुर से पांच किलोमीटर दूर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंबल नदी पर बने पुल पर से बस के नदी में गिरजाने पर हुई। प्रशासन ने मुख्यमं­त्री सहायता कोष से मृतकों के परिवारों को 50-50 हजार रूपये  और घायलों को 25-25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। 

 

कोई टिप्पणी नहीं :