बुधवार, 3 जून 2009

दहेज एक्ट का मामला दर्ज (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दहेज एक्ट का मामला दर्ज

मुरैना 2 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)   लड़के की शादी में मोटर साईकिल व नगदी दहेज के रूप में मांगने पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरूद्ध दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार अंबाह थाना अन्तर्गत परीक्षत का पुरा में आंतरी फतेपुर निवासी अशोक सिंह भदौरिया ने अपनी लड़की की शादी तय की थी मगर लड़के वालों ने दहेज में मोटर साईकिल व नगदी की मांग की थी जिसे देने में अशोक असमर्थ था।

पुलिस ने अशोक भदौरिया की रपट पर से आरोपी मनोज तोमर श्रीकृष्ण तोमर परीक्षत के पुरा के विरूद्ध धारा 498 का मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :