बुधवार, 3 जून 2009

टेम्पू पलटा आठ यात्री घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

टेम्पू पलटा आठ यात्री घायल

मुरैना 2 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  मुरैना हाईवे पर गत दिवस एक टेम्पू पलट जाने से उसमें सवार आठ यात्री घायल हो गये। पुलिस ने टेम्पू चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार टेम्पू क्रमांक एमपी06 एच 7982 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर हाईवे डावा के सामने टेम्पू के पलट जाने से उसमें सवार हाकिम कुशवाह हरीसिंह का पुरा समेत आठ यात्री घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नूरावाद थाना पुलिस ने फरियादी हाकिम सिंह कुशवाह की रपट पर से चालक के विरूद्ध धारा 279,337, का मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :