बुधवार, 3 जून 2009

विधायक कंषाना ने मृतक परिवारों को 5-5 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता व शासकीय नौकरी की मांग की (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

विधायक कंषाना ने मृतक परिवारों को 5-5 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता व शासकीय नौकरी की मांग की

मुरैना 2 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  ांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं सुमावली विधायक श्री ऐदल सिंह कंषाना ने चंम्बल नदी पर हुयी बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए  मृतक परिवारों को अपनी शोक संवेदनाऐं व्यक्त की है। श्री कंषाना ने मृतक परिवारों को 5-5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता एवं परिवारों के एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी देने की मांग की है। विधायक श्री कंषाना ने नेशनल हाइवे मार्ग  अवैध रूप से चल रहे वाहनों की दुर्घटना के लिए दोषी परिवहन व पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

विधायक ऐदल सिंह ने कहा है कि नेशनल हाइवे मार्ग पर मुरैना धौलपुर के बीच अवैध यातायात पुलिस व परिवविभाग की मिली भगत से चल रहा है। यह बस दुर्घटना भी इसी मिली भगत के चल रहे अवैध यातायात का परिणाम है।

श्री कंषाना ने नेशनल हाइवे पर चल रहे अवैध यातायात के लिये दोषी परिवहन व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :