वृद्ध आश्रम में वृद्ध की मौत, सगे भाईओं की मौत पर मर्ग कायम
Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in
मुरैना। स्थानीय वृद्धा आश्रम में बीते रोज अज्ञात कारणों के चलते एक वृद्ध की मौत हो गई वही जौरा के वल्लपुरा मुन्द्रावजा में बीते रोज विजली का करंट लगने से दो सगें भाईओं की मौत होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माधवपुरा में स्थित वृद्धा आश्रम में रहने वाले 70वर्षीय आश्रम में रहने अमृत लाल पुत्र नरलाल यादव की मौत हो गई। शहर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराया और मर्ग कायम कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जौरा थाना अन्तर्गत ग्राम वल्लपुरा मुन्द्रावजा में बिजली की हाईटैशन लाईन का तार टूट जाने से कमलकिशोर उम्र 26 वर्ष तथा रामलखन को बिजली के तारों से करंट लगने से मौत हो गई दोजीराम के दो पुत्रों की हुई मौत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं। एक अन्य जानकारी के अनुसार जौरा रोड़ पर रामचंन्द्र पुरा के सामने ट्रक और सन्टोकार के बीच भिन्डत में दो लोग घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी07 जी-1887 के चालक ने लापरवाही से चलाकर सेन्टोकार यूपी079वीं 4055 में टक्कर मारदी जिससे उस पर सवार प्रदीप तोमर प्रदीप त्यागी घायल हो गये। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमेन्द्र की फरियाद पर ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 279,337 का मामला दर्ज कर लिया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें