रविवार, 1 नवंबर 2020

मतदान शुरू होने से लेकर समाप्ति तक नजर रखेंगे माईक्रो ऑब्जर्वर

 विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के मतदान में प्रारंभ होने से लेकर समाप्ति तक माईक्रो आब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। माईक्रो आब्जर्वर मतदान में ही उपस्थित होकर वहां घटित होने वाले प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखेगा और पल-पल की जानकारी भी संकलित करेगा। मतदाता की श्रेणी के अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता तथा कोविड-19 संक्रमित मतदाता को डाक मतपत्र से मत देने के लिए शामिल किया गया है। पूर्व में सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को ही डाकमत पत्र से मतदान करने की सुविधा थी। वोटिंग मशीन, बैटरी, पर्ची मशीन जो भी पार्ट खराब हो सिर्फ वही बदला जायेगा। वोटिंग मशीन में 12 तरह के एरर आने पर मतदान की पूरी मशीन बदली जायेगी। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा। माइक्रो ऑब्जर्वर बूथ एप के माध्यम से जानकारी समय-समय पर ले सकेंगे। माइक्रो ऑब्जर्वर को चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के 72 घण्टे पूर्व बूथ पर ड्यूटी की जानकारी मिलेगी।  

    माईक्रों ऑब्जर्वर द्वारा मतदान के एक दिन पूर्व ही मतदान केंद्र का अच्छी तरह से अवलोकन कर लेना चाहिए। खास तौर पर यह ध्यान रखे कि वोटर्स की गोपनीयता तो भंग नहीं हो रही है। मतदान केंद्र को अच्छी तरह से देख लें। प्रशिक्षण के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र हुआ जिसमें माइक्रो आब्जर्वर की शंकाओं का समाधान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं :