विधानसभा उपनिर्वाचन 3 नवम्बर को होगा। इसके लिये पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिये पॉलिंग पार्टी 2 नवम्बर को निर्धारित स्थानों से रवाना होगी। जिसमें जौरा, सुमावली और मुरैना की पॉलिंग पार्टी पॉलीटेक्निक कॉलेज से, दिमनी, अंबाह की पॉलिंग पार्टी केन्द्रीय विद्यालय जींगनी से रवाना होगी। पॉलिंग पार्टी के वाहनों में ईंधन डलवाने के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय ने रूट के हिसाब से 28 पैट्रॉल पंप चिन्हित किये है। जिसमें जौरा विधानसभा क्षेत्र के लिये 6, सुमावली के लिये 5, मुरैना के लिये 8, दिमनी के लिये 4 और अंबाह विधानसभा क्षेत्र के लिये 5 पैट्रॉल पंप चिन्हित है। निर्धारित पैट्रॉल पंप से ही पॉलिंग पार्टी के वाहन ईंधन प्राप्त करेंगे। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
जानकारी के अनुसार 04 जौरा विधानसभा क्षेत्र के लिये मै. जय दाऊजी फिलिंग मुरैनागांव, सिद्ध स्थान पैट्रॉल पंप मुंगावली, गोवर्धन फिलिंग स्टेशन उरहेरा, श्रीराम फिलिंग स्टेशन बिलगांव चौधरी, मित्तल एजेंसी पैट्रॉल पंप जौरा, मनीष सेल्स सर्विस एमएस रोड़ जौरा से प्राप्त करेंगे। यहां कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री अभिषेक दुबे उपस्थित रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9752886897 रहेगा।05 सुमावली विधानसभा क्षेत्र के लिये मै. राधे ऑटो सेल एमएस रोड़ मुरैना, किसोरी कृपा फिलिंग स्टेशन मुंगावली, रामश्री हाईवे फिलिंग एबी रोड़ मुरैना, बीपी डीजल करूआ मुरैना, बीएल सोलंकी ऑटो फ्यूल सुमावली से प्राप्त करेंगे। सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री मनोज वार्ष्णेय उपस्थित रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9826264494 रहेगा।
06 मुरैना विधानसभा क्षेत्र के लिये मैं. सुभाष ऑटो मोबाइल, एसएस फिलिंग स्टेशन बायपास लालौर कलां, बाड़ी ऑटो सप्लायर एबी रोड़ मुरैना, भगवान ऑटो सेल्स एसपी बंगला के सामने, मॉडर्न मोटर्स सूबात रोड़, सरदार सिंह कंषाना फिलिंग सेन्टर, आरबी फिलिंग सेन्टर केएस मिल मुरैना, बल्देव मुरलीधर शारदा फ्यूल सेन्टर नैनागढ़ रोड़ की पुलिया के पास मुरैना र्से इंधन प्राप्त करेंगे। यहां सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री विपिन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 982631948 रहेगा।
07 दिमनी विधानसभा क्षेत्र के लिये मै. बालाजी फिलिंग स्टेशन अंबाह रोड़ पुल तिराहा मुरैना, बाबा फ्यूल सेल्स सर्विस ग्राम मुडियाखेरा मुरैना, लक्ष्मी फिलिंग स्टेशन चौरपुरा मुरैना, आरएस डण्डोतिया फिलिंग स्टेशन मुडियाखेरा मुरैना से ईंधन प्राप्त करेंगे। यहां कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री उमेश चन्द्र शर्मा रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 8602684950 रहेगा।
08 अंबाह विधानसभा क्षेत्र के लिये मैं. ग्लोवल सेल्स सर्विस ग्राम मुडियाखेरा मुरैना, दादा फ्यूल सेंटर ग्राम मुडियाखेरा मुरैना, कनिका इंटर प्राइजेज दिमनी-अंबाह रोड़ मुरैना, करन फिलिंग स्टेशन अंबाह, दुर्गा फिलिंग स्टेशन मुरैना तिराहा अंबाह से ईंधन प्राप्त करेंगे। यहां कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री उमेश चन्द्र शर्मा रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 8602684950 रहेगा।
पीओएल व्यवस्था के लिये पैट्रॉल पंप संचालक अपने-अपने पंप की पीओएल प्रदाय के लिये स्लिप संबंधित सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि पंप संचालक द्वारा स्लिप प्रदाय करने में विलंब करता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही की जायेगी। सहायक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संबंधित क्षेत्र के आरओ को पीओएल स्लिप उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें