विधानसभा उपचुनाव 2020 की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में 10 नवम्बर 2020 को होगी। मतगणना कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने अधिकारियों, कर्मचारियों के बीच कार्य विभाजन किया है।
कार्य विभाजन के अनुसार मतगणना संबंधी समस्त कार्य जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर देखेंगे। श्री भटनागर का मोबाइल नम्बर 9425191559 है।
मतगणना के टेबुलेशन का कार्य एवं आईटी संबंधी समस्त कार्य सबलगढ़ एसडीएम सुश्री अंकिता धाकरे करंेगी। सुश्री धाकरे का मोबाइल नम्बर 8120861501 है। ईटीपीबीएस एवं टेबुलेशन कार्य डीआईओ सुश्री अभिलाषा जैन देखेंगी। सुश्री जैन का मोबाइल नम्बर 9329431277 है। ईटीपीबीएस एवं टेबुलेशन, सीसीटीव्ही कार्य ई-गर्वेनेंस के जिला प्रबंधक श्री मनीष शर्मा करेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9425949411 है। मतगणना हॉल तैयार करने का कार्य लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री इन्द्र सिंह जादौन करेंगे। श्री जादौन का मोबाइल नम्बर 9425131063 है। मतगणना में लाइट व्यवस्था तैयार करने का कार्य अनुविभागीय अधिकारी ईएण्डएम श्री उपाध्याय देंखेगे। श्री उपाध्याय का मोबाइल नम्बर 7489594595 है। परिसर के गेटों पर थर्मल स्क्रीनिंग, एम्बूलेंस तथा दो डॉक्टरों की तैनाती सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल करेंगे। मतगणना कर्मियों एवं पुलिस बल के लिये भोजन व स्वल्पहार की व्यवस्था जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री भीम सिंह तोमर करेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9826812368 है। मतगणना स्थल पर पानी की व्यवस्था के लिये कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री करैया करेंगे।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें