गुरुवार, 5 नवंबर 2020

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आभार व्यक्त किया

 


मुरैना जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा उपनिर्वाचन-2020 के लिए मतदान प्रक्रिया 3 नवम्बर को सम्पन्न हुई। इसमें जिले के मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय देते हुये अपने मताधिकार का प्रयोग किया और पांचो विधानसभा क्षेत्रों में शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। 

   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन तथा पुलिस का सहयोग करने पर जिले के सभी मतदाताओं, राजनैतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, नागरिकों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों, सामाजिक संस्थाओं तथा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले नागरिकों का आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं :