विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 मुरैना के अन्तर्गत जिले की 5 विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा, 05 सुमावली, 06 मुरैना, 07 दिमनी और 08 अंबाह में मतदान संपन्न हुये है। जिसकी मतगणना 10 नवम्बर 2020 को की जाना है। भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली, 07 दिमनी एवं 08 अंबाह के लिये सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किये है। इनमें 05 सुमावली के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री गोविन्द, 07 दिमनी के लिये श्री मोहन राज के.पी. और 08 अंबाह के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री मोहम्मद सादिक आलम को नियुक्त किया है।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें