शनिवार, 7 नवंबर 2020

सुमावली, दिमनी और अंबाह की मतगणना के लिये सामान्य प्रेक्षक नियुक्त

 विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 मुरैना के अन्तर्गत जिले की 5 विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा, 05 सुमावली, 06 मुरैना, 07 दिमनी और 08 अंबाह में मतदान संपन्न हुये है। जिसकी मतगणना 10 नवम्बर 2020 को की जाना है। भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली, 07 दिमनी एवं 08 अंबाह के लिये सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किये है। इनमें 05 सुमावली के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री गोविन्द, 07 दिमनी के लिये श्री मोहन राज के.पी. और 08 अंबाह के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री मोहम्मद सादिक आलम को नियुक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं :