विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में 10 नवम्बर 2020 को सुबह 8 बजे से होगी।
मतगणना भवन में मीडिया कक्ष भी बनाया जा रहा है। यहां पर मीडिया को संचार संबंधी व्यवस्थायें की जा रहीं है। मीडिया के मोबाइल मीडिया कक्ष में जमा कराने के लिये कलेक्टर ने संयुक्त संचालक जनसम्पर्क श्री डी.डी.शाक्यवार को लगाया है। श्री शाक्यवार के सहयोग के लिये विभाग के स्टेनो श्री आर.एस. टुण्डेलकर को लगाया है।मतगणना में लगने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा करने के लिये स्थानीय निर्वाचन के सहायक अधीक्षक श्री नरेश तोमर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये जलसंसाधन विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग के ए.आर.आई., सहायक ग्रेड-2 एवं 3 को लगाया है। यह सभी कर्मचारी 10 नवम्बर 2020 को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुबह 5.30 बजे पहुंचकर मोबाइल जमा कराने का काम करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें