विधानसभा उपचुनाव 2020 का मतदान 62.74 प्रतिशत रहा है जो विधानसभा वर्ष 2018 की तुलना में 5.61 प्रतिशत कम है। पिछला 2018 का विधानसभा चुनाव 68.35 प्रतिशत हुआ था जिसमें पुरूषों का मतदान 69.09 प्रतिशत और महिलाओं का मतदान 67.45 प्रतिशत रहा था।
3 नवंबर 2020 मंगलवार को हुये जिले की पांच विधानसभा उपचुनाव का मतदान 62.74 प्रतिशत रहा है। इसमें 6 लाख 41 हजार 994 पुरूष मतदाताओं में से 4 लाख 21 हजार 375 मतदाताओं, 5 लाख 35 हजार 268 महिला मतदाताओं में से 3 लाख 17 हजार 287 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यानी कुल 11 लाख 77 हजार 308 मतदाताओं में से 7 लाख 38 हजार 673 मतदाताओं ने वोट डाले हैं जिनका 62.74 प्रतिशत मतदान रहा है।04 जौरा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 44 हजार 65 मतदाताओं में से 1 लाख 72 हजार 433 मतदाताओं ने मतदान किया है जो 70.65 प्रतिशत है। इसी प्रकार 05 सुमावली विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 40 हजार 628 मतदाताओं में से 1 लाख 66 हजार 780 मतदाताओं ने मतदान किया है जो 69.31 प्रतिशत है। 06 मुरैना विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 54 हजार 682 मतदाताओं में से 1 लाख 47 हजार 276 मतदाताओं ने मतदान किया है जो 57.83 प्रतिशत मतदान है।
07 दिमनी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 14 हजार 969 मतदाताओं में से 1 लाख 30 हजार 913 मतदाताओं ने मतदान किया है जो 60.90 प्रतिशत मतदान है। 08 अंबाह विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 22 हजार 964 मतदाताओं में से 1 लाख 21 हजार 271 मतदाताओं ने मतदान किया है जो 54.39 प्रतिशत मतदान है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें