विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के तहत मुरैना जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में छुट-पुट घटनाओं को छोड़कर शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान के समय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया मतदान के समय निरन्तर विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे। इनके अलावा 133 सेक्टर ऑफीसर, पुलिस मोबाइल वेन, रिटर्निंग ऑफीसर निरंतर भ्रमण पर रहे। कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र सुमावली, मुरैना एवं दिमनी के अधिकतम मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर पॉलिंग पार्टियों से सतत सम्पर्क स्थापित करते रहे एवं चुनाव प्रक्रिया पर निरन्तर निगाहें बनाये रहे।
विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 को सम्पन्न कराने के लिये जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1726 मतदान केन्द्रों पर 8 हजार 984 कर्मचारी लगाये गये थे। इसके साथ ही पांचो विधानसभा क्षेत्रों में 133 सेक्टर ऑफीसर, 260 माईक्रो ऑब्जर्वर, 674 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सीएपीएफ का बल तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि 1726 मतदान केन्द्रों में से अधिकतर मतदान केन्द्र सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में रहे। पुलिस मोबाइल ने हर 15 मिनट के अन्तराल में मतदान केन्द्र पर पहुंचकर स्थिति देखी। शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया के संचालन के लिये सुरक्षा बल तैनात रहा। जिसमें पुलिस, हॉमगार्ड, बीएसएफ, सीएपीएफ आदि का बल तैनात रहा।उत्साह के साथ मतदाताओं ने किया मतदान
विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिये 3 नवम्बर को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। जिले में भी मतदाताओं ने मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान के लिये लम्बी-लम्बी कतारें लगने लगी। मतदाताओं ने अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला। महिला हो या पुरूष, बुजुर्ग तथा दिव्यांग सहित सभी ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें