जिले की जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह में कोविड-19 से सुरक्षित मतदान कराने के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर कोविड से बचाव के लिये आयोग द्वारा विभिन्न सामग्रियों का प्रदाय किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन से एक दिन पूर्व सैनेटाइज किया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि आयोग द्वारा जिले के 1 हजार 726 मतदान केन्द्रों के लिये अभी तक 21 हजार 560 स्प्रे सैनेटाइजर की बोतलें भेजी गई है। चुनाव कराने के लिये 10 हजार 358 पीपीई किट, 2 हजार 390 थर्मल स्क्रीनिंग (टेम्प्रेचर गन), 51 हजार 680 फैस शील्ड अधिकारियों, कर्मचारियों के लिये एक लाख 9 हजार 5 फैस मास्क एन-95 मतदाताओं के लिये 8 लाख 65 हजार मास्क, 8 लाख 65 हजार दायने हाथ के ग्लव्स भेजे गये है। अधिकारियों, कर्मचारियों को 56 हजार 880 रबर ग्लव्स सभी मतदान केन्द्रों पर एक-एक सावुन की बट्टी और ढ़क्कन वाला कबर्ड बायोमेडिकल डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें