गुरुवार, 5 नवंबर 2020

प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्क्रूटनी कार्य हुआ सम्पन्न- पांचो विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम को किया गया सील


 मुरैना जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवम्बर 2020 को हुए मतदान के बाद बुधवार 4 नवम्बर को सुबह शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में विधानसभावार स्क्रूटनी का कार्य संबंधित प्रेक्षकों, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा एवं विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। प्रत्येक विधानसभावार बनाए गए कक्ष में स्क्रूटनी के दौरान राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, अभ्यर्थी अथवा अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

    निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक जिसमें जौरा, सुमावली और मुरैना विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक श्री अहमद नदीम, दिमनी, अंबाह के प्रेक्षक श्री अनिमेष पाराशर भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं :