विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 की मतगणना 10 नवम्बर 2020 को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में प्रातः 8 बजे से की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मतगणना स्थल पर कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी गेट वार लगाई गई है।
जिन अधिकारियों की गेट पर ड्यूटी लगाई है, उनमें प्रभारी नायब तहसीलदार मुरैना श्री सतेन्द्र सिंह तोमर मेन गेट पर रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 8839702752 है। प्रभारी नायब तहसीलदार मुरैना श्री मुकेश दुबे सुमावली मुरैना वाले गेट पर रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9425340030 है। महिला बाल विकास विभाग खडियाहार के परियोजना अधिकारी श्री अजय प्रताप सिंह जौरा, अम्बाह, दिमनी के गेट पर रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 8377828616 है। एकीक्रत बाल विकास सेवा शहरी मुरैना के परियोजना अधिकारी श्री मनीष सिंह मतगणना कर्मी वाले गेट पर रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9981306782 है।यह सभी अधिकारी 10 नवम्बर को प्रातः 5.30 बजे शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में उपस्थित होकर सबलगढ़ एसडीएम सुश्री अंकिता धाकरे के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें