बुधवार, 4 नवंबर 2020

चंबल कमिश्नर मिश्रा ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने 3 नवम्बर 2020 लोकतंत्र के पर्व मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने अपना मतदान चंबल कॉलोनी के सिंचाई विभाग में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 137 पूर्वी भाग पर पहुंचकर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करके अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इससे पूर्व उन्होंने कोविड-19 के बचाव हेतु हाथों को सैनेटाइज किया। तत्पश्चात ग्लव्स को पहना। उन्होंने अपनी थर्मल स्क्रीनिंग कराके निर्धारित टेम्प्रेचर होने पर अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने मौके पर मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं को भी देखा। इस मतदान केन्द्र पर पूर्वान्ह 11.30 बजे तक साढ़े 9 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे।
    मौके पर चंबल रेन्ज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा भी मौजूद थे।
 

कोई टिप्पणी नहीं :