ग्वालियर टाइम्स 04 नवम्बर 20 , चुनाव परिणाम में 10 नवम्बर को क्या आना है , क्या नहीं आना है , किसकी दीवाली चौकस मनेगी और किसकी नहीं , ये सब दीगर बातें हैं , मगर इतना तो तय है कि जहां भाजपा जीतेगी , समझिये कांग्रेसी जीतेंगें और जहां कांग्रेस जीतेगी समझिये कि भाजपाई जीतेंगें । पहली बार ऐसा चुनाव हुआ है जहां भाजपाईयों ने खुलकर कांग्रेस प्रत्याशी को वौट दिलाने के लिये लोगों के हाथ पांव जोड़े हों , और कांग्रेसियों ने भाजपा प्रत्याशी को वोट दिलाने के लिये । इसी खबर के तारतम्य में ही एक खबर कुछ मायना रखती है , जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक आडियो पूरे मतदान दिवस को वायरल किया गया , ये दीगर बात है कि इस चुनाव में लोग ( मतदाता) सोशल मीडिया से दूरी बनाये रहे और असल मतदाताओं से ये सब चीजें दूर ही रहीं
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें