जिले में 3 नवम्बर 2020 को होने वाले विधानसभा उप चुनाव में 11 लाख 77 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 6 लाख 41 हजार 994 पुरूष, 5 लाख 35 हजार 268 महिला और 46 हजार अन्य मतदाता है। इसके लिये मुरैना जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिये 1726 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।
विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा के 2 लाख 44 हजार 65 मतदाताओं के लिये 370 मतदान केन्द्र स्थापित किये है। 05 सुमावली के 2 लाख 40 हजार 628 मतदाताओं के लिये 348 मतदान केन्द्र स्थापित किये है। 06 मुरैना के 2 लाख 54 हजार 682 मतदाताओं के लिये 376 मतदान केन्द्र स्थापित किये है। 07 दिमनी के 2 लाख 14 हजार 969 मतदाताओं के लिये 315 मतदान केन्द्र स्थापित किये है। 08 अंबाह विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 22 हजार 964 मतदाताओं के लिये 317 मतदान केन्द्र स्थापित किये है।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें