विधानसभा उपनिर्वाचन संपन्न होने के बाद मतगणना 10 नवंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज मुरैना में की जायेगी। इसके लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मतगणना दलों का प्रथम प्रशिक्षण 5 नवंबर एवं द्वितीय प्रशिक्षण 9 नवंबर को शासकीय उमावि क्र 1 मुरैना में दोपहर 12 बजे से रखने के निर्देश दिये हैं। मतगणना के लिये प्रशिक्षण हेतु 44 व्याख्याताओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित किया है जो 5 नवंबर को प्रथम एवं 9 नवंबर को द्वितीय प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। जानकारी में उन्होंने बताया कि पांचों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मतगणना के लिये दो दो कक्ष आरक्षित किये गये हैं जिसमें प्रत्येक कमरे में कोविड को ध्यान में रखते हुये 7-7 टेबिल लगाई जायेंगी। इस प्रकार पांचों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मतगणना 10 कक्षों में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि एक ईवीएम पर 3 कर्मचारी लगाये जायेंगे जिसमें प्रथम सुपरवाइजर, द्वितीय माइक्रो ऑब्जर्वर एवं तृतीय सीए रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये एक एक कक्ष पोस्टल बैलेट के लिये बनाया जायेगा।
मतगणना कार्य हेतु कुल पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिये 285 कर्मचारी ईवीएम पर कार्य करेंगे एवं पोस्टल बैलेट एवं ईटीवीएस के लिये 180 कर्मचारी प्रशिक्षित किये जायेंगे।उन्होंने बताया कि श्री सुभाष शर्मा, जिला शिक्षाधिकारी जिला मुरैना को प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति तथा प्रशिक्षण की व्यवस्था पीबी से संबंधित प्रपत्र एवं लिफाफे हेतु प्रभारी नियुक्त किया जाता है। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग मुरैना प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक कक्ष के लिये 01-01 ईव्हीएम मशीन सिर्फ कंट्रोल यूनिट उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। जिला आदिम कल्याण विभाग के श्री मुकेश पालीवाल, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मुरैना श्री रामवीर तोमर, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग से ईव्हीएम मशीन सिर्फ सीयू प्राप्त कर प्रत्येक कक्ष को 1-1 मशीन उपलब्ध करायेंगे प्रशिक्षण के प्रभारी रहते हुये प्रशिक्षण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। डॉ एसपी सारस्वत प्राचार्य शासकीय पीजी कॉलेज मुरैना, श्री व्योमेश शर्मा व्याख्याता, शासकीय जीडी जैन उ0मा0वि0 मुरैना एवं श्री विवेक वर्मा, व्याख्याता, शासकीय बाउमावि क्र 2 मुरैना राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर, समस्त मास्टर ट्रेनर्स का समन्वय एवं मार्गदर्शन कर कक्ष अनुसार प्रशिक्षण की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये कराया जाना सुनिश्चित करें। ईटीबीपीएस की प्री काउंटिंग के प्रशिक्षण के लिये ई गवर्नेंस मैनेजर टीम के साथ प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें