उत्तमपुरा बार्ड 1 व 2 में मूलभूत सुबिधाओं का अभाव
मुरैना 22 जुलाई (दैनिक मध्यराज्य) शहर की दलित बस्ती उत्तमपुरा में मूलभूत सुबिधाओं का अभाव होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने जिलाधीश के नाम एक ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की है। कांग्रेस नेता अमरसिंह मोर्य ने बताया कि उत्तमपुरा में नाली सडक व बिजली का घोर अभाव है जिसके चलते यहा के बाशिंदों को परेशानी का सामना करना पडता है। उन्होने जिलाधीश से मांग की है कि दलितबस्ती उत्तमपुरा में मूलभूत सुबिधा मुहैया कराने हेतु शीघ्र पहल की जावे ताकि बर्षात के मौसम में यहां के निवासियों को नरकीय जीवन यापन करने को मजबूर नही होना पडे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें