शुक्रवार, 24 जुलाई 2009

अ.भा. वैश्य सम्भागीय सम्मेलन रविवार को भिंण्ड में (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अ.भा. वैश्य सम्भागीय सम्मेलन रविवार  को भिंण्ड में

मुरेना 23 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलनस के तत्वाधान में चम्बल व ग्वालियर का वैश्य सम्मेलन दिनांक 26 जुलाई रविवार को भिण्ड में सम्पन्न होगा। इस सम्बंन्ध में वैश्य महासम्मेलन के सम्भागीय महामंत्री सेवाराम गुप्ता पूर्व विधायक द्वारा बताया गया कि दिनांक 26 जुलाई रविवार को भिण्ड में सभी वैश्य घटकों का एक संभागीय सम्मेलन हो रहा है।

गुप्ता ने सभी जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री मण्डल अध्यक्ष महामंत्रियों से अपील है कि अपने अपने जिलो से अधिक  वैश्य  बन्धुओं को सम्मेलन में लेकर भिण्ड पहुँचकर वैश्य एकता का परिचय दे।

भिण्ड सम्भागीय सम्मेलन में अधिक से अधिक वैश्य बन्धु पहॅुचे इस प्रकार की अपील करने वालों में  अ.भा. वैश्य सम्मेलन के संभागीय महामंत्री सेवाराम गुप्ता पूर्व विधायक विनोद गुप्ता जिला मंत्री मुरैना, किशन गांगिल जिला मंत्री, रामसेवक गुप्ता मण्डल अध्यक्ष श्याबाबू गुप्ता ओपी गुप्ता, कृष्ण गुप्ता, रमेशचन्द्र जैन राजीव गुप्ता पुरूषोत्त्तम गर्ग, खेमचन्द्र मंगल, राकेश गुप्ता, नरेश गुप्ता, रामनिवास गोयल, विष्णु अग्रवाल, मायाराम गुप्ता, जगदीश मंगल, मुकेश मोदी आदि शामिल है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :