जीप चालक के बिरूद्ध मामला कायम, दुर्घटना में हुई थी तीन कांवरियों की मौत
मुरैना 22 जुलाई (दैनिक मध्यराज्य) बिगत दिवस अंबाह रोड पर बलोरो जीप की टक्कर से हुई तीन कांवरियों की मौत के लिये जिम्मेदार जीप चालक के बिरूद्ध पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। दुर्घटना दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरियाई के सामने हुई थी पुलिस ने फरियादी दिनेश पचौरी की शिकायत पर आरोपी जीप क्रमांक एम पी 07 सीए 5834 के चालक अनिल पुत्र नरेश परमार निवासी हाऊसिंग बोर्ड कोलोनी के बिरूद्ध धारा 304ए, 337,279,184,ृ185 मोटर ब्हीकल एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें