रामपुर कलां की जनपद सदस्य चतुर्वेदी ने पद से दिया त्याग पत्र
मुरेना 20 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) रामपुर कलां की वर्तमान सरपंच कला धाकड़ द्वारा शासन के नियमों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से शासन के धन का ग्राम सभा की बैठक में फर्जी प्रस्ताव पारित कर लाखों रू डकार जाने को लेकर ब्लांक अधिकारी एवं जिला प्रशासन का कई बार शिकायते करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही न होने को लेकर 18 जुलाई को रामपुर क्षेत्र की जनपद सदस्य उमा चतुर्वेदी ने जिला कलेकटर को एक लिखित ज्ञापन देकर अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें