मंगलवार, 21 जुलाई 2009

गरीबों की नि:शुक्ल पैरवी भी करेगा संगठन , कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग की बैठक आयोजित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

गरीबों की नि:शुक्ल पैरवी भी करेगा संगठन , कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग की बैठक आयोजित

मुरेना 20 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) जिला कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग की जिला कार्यकारिणी,ब्लांक अध्यक्षगण एवं कांग्रेस विचारधारा के अभिभाषकगणों की एक बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राघुराज सिंह कंषाना के आवास पर सपन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष श्री अनिल कुमर सक्सैना एडवोकेट ने बताया कि कांग्रेस नेतृत्व ने पूर्व विधि प्रकोष्ठ के संक्षिप्त दायरे से निकाल कर संगठन को विधि एवं मानवाधिकार विभाग का रूप देकर इसे अधिक व्यापकता दी है। अब संगठन पर दोहरे दायित्व के साथ ही अधिक जुम्मेवारियां है। तदानुसार न्यायिक क्षेत्र की प्रत्येक यूनिट पर न्यायमित्र व मनवाधिकार कार्यकर्ता की नियुकित की जायेगी। व गरीबों की नि:शुक्ल पैरवी हेतु पार्टी अधिवक्ताओं सौंपे जायेगें।

बैठक में विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश महामंत्री रविप्रतापसिंह भदौरिया, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राजकुमार बंसल एवं जिला   अध्यक्ष महेन्द्र जैन जिला पंचायत अध्यक्ष रघुराजसिंह कंषाना,जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मोहनचन्द्र बादिल पूर्व अध्यक्ष हरीसिंह सिकरवार एडवोकेट, उपाध्यक्ष छविराम उपाध्याय,सचिव जयनारायण सिंह तोमर पूर्व ए.डी. जे नत्थीलाल जाटव पूर्व जीपी दीनदयाल शर्मा शहर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष हरिओम शर्मा, गिर्राज डण्डोतिया ग्रामीण जिला एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष वीरप्रताप सिंह सिकरवार, महिला कांग्रेस श्रीमती शोभाशिवहरे,सहित शहर ब्लांक अध्यक्ष श्रीमती उमातोमर एवं अधिवक्ता पदाधिकारी रामचन्द्र सिंह तोमर, संदीप शर्मा, हरीशंकर शर्मा,नबाब खां राजेश चौहान, राजेश परमार, धर्मवीर सिंह भदौरिया, अजीत सिंह सिकरवार, मुन्नालाल  डण्डोतिया दधिराम सिंह तोमर, सियाराम कुलश्रेष्ठ अशोक कुलश्रेष्ठ जगदीश प्रसाद जिला कांग्रेस प्रवक्ता कौशल पंडित सहित व वरिष्ट पार्टी पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता एकत्रित हुये कार्यक्रम का संचालन श्री धमेन्द्र जैन एडवोकेट उपाध्यक्ष जिला विधि एवं मानवाधिकार विभाग द्वारा किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं :