युवक ने गले में फांसी का फंदा डालकर जान दी
मुरेना 23 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) स्थानीय इस्लामपुरा में गत दिवस एक युवक ने गले में फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त करदी शहर कोतवाली पुलिस ने युवक की मौत पर मर्ग कायम कर जांच शुरू करदी है। पुलिस के अनुसार इस्लामपुरा में रहने वाले इंसार उर्फ जमील खां ने अज्ञात कारणों के चलते घर पर ही बिगत दिवस फांसी लगाकर आत्महत्या करली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर मेडीकल परीक्षण हेतु अस्पताल पहुंचाया तथा मर्ग दर्ज कर युवक की मौत के कारणों की जांच पडताल शुरू करदी है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें