गुरुवार, 23 जुलाई 2009

दलित समेत दो को पीटा,मामला कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दलित समेत दो को पीटा,मामला कायम

मुरैना 22 जुलाई (दैनिक मध्‍यराज्‍य) दलित युवक समेत बीते रोज दो युवको की मारपीट कर हमलावरों ने जानसे मारने की धमकी दी पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू करदी है।

पुलिस सूत्रों से घटना के सम्वन्ध में मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस जिले के जौरा थाना अंर्तगत पगारा रोड पर आरोपी देशराज भूरा गुर्जर तथा कल्लन जालिम रामस्वरूप कोरी ने मिलकर पुरषोत्तम कोरी की रास्ते में घेर कर मारपीट की और जातियअपमान किया पुलिस ने हमलावरों के बिरूद्ध मारपीट व हरिजन एक्ट का मामला कायम कर लिया है। प्रकरण में पुलिस द्वारा आगे बिबेचना जारी है।

सुमावली थाना क्षेत्र के ग्राम चोचाई में आरोपी राजौ अनिल बिजय कुशवाह ने मिलकर नंदशा कुशवाह की मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और जानसे मारने की धमकी दी पुलिस ने आरोपीओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :