रविवार, 19 जुलाई 2009

अधिकारी आमजन की समस्याओं का निराकरण तत्परता से करें - सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री अग्रवाल

अधिकारी आमजन की समस्याओं का निराकरण तत्परता से करें - सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री अग्रवाल

 

गुना में जनसुनवाई

 

Bhopal:Saturday, July 18, 2009

सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं विमानन राज्यमंत्री श्री के.एल. अग्रवाल ने आज शनिवार को अपने गुना के प्रवास के दौरान जनसुनवाई की। इस अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने राज्यमंत्री को आवेदन देते हुये अपनी समस्याओ का निराकरण कराया। श्री अग्रवाल ने सभी आवेदको की समस्यायें सुनकर संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की।

राज्यमंत्री श्री अग्रवाल ने ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं के सम्बंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आमजन की समस्याओ के निराकरण के लिये जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू किया हैं। प्रत्येक मंगलवार को जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी कार्यालयों में अधिकारियों द्वारा जनता की सुनवाई कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा हैं।यह एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया हैं,जिसमें सभी अधिकारी अपने अन्य शासकीय कार्य छोड़ कर जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे। जनसुनवाई कार्यक्रम चलाने के पीछे मुख्यमंत्री का यह उद्देश्य है कि प्रदेश की जनता के काम आसानी से हो सकें साथ ही उन्हें अपनी समस्याओं के लिये यहां वहां न भटकना पड़े। जिले के सभी अधिकारियों को राज्यमंत्री श्री अग्रवाल ने निर्देश दिये कि वे जनसुनवाई कार्यक्रम को पूरी गंभीरता से लें। कार्यक्रम के दौरान जो भी आवेदन प्राप्त हो उनका निराकरण तत्काल किया जाकर संबंधित को अवगत भी कराया जायें।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :