शुक्रवार, 24 जुलाई 2009

दहेज लोभियों ने सरोज को सताया (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दहेज लोभियों ने सरोज को सताया

मुरेना 23 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) दहेज लोभी ससुरालजनों ने बिबाहिता की मारपीट कर उसे जानसे मारने की धमकी दी घटना दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम शिघारीपुरा की है। पुलिस ने दहेज लालचियों के बिरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

पुलिस के अनुसार सरोज बाई पत्नी जितेंन्द्र शमा्र ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उस के ससुरालवालों ने दहेज की मांग को लेकर मापीट कर प्रताडित किया है। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी  जितेन्द्र सतेन्द्र शकुंतला बिद्याराम शर्मा व विमला के बिरूद्ध धारा 323,498506 वी का प्रकरण कायम कर बिबेचना शुरू करदी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :