गुरुवार, 23 जुलाई 2009

घोषणा के 32 साल बाद भी नही बना बांध, भाजपा शासन में मंत्री जाहर सिंह शर्मा ने की थी घोषणा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

घोषणा के 32 साल बाद भी नही बना बांध, भाजपा शासन में मंत्री जाहर सिंह शर्मा ने की थी घोषणा

(.कुलदीप भारद्वाज द्वारा)

मुरैना 22 जुलाई (दैनिक मध्‍यराज्‍य) सरकारी घोषणाओं पर अब लोगों को यकीन नही होता है कयाों कि घोषणाओं पर अमल होने में कितना समय लगेगा यह किसी को पता नहीं है। पहाडगड क्षेत्र में बांध बनाने की घोषणा के बत्तीस साल बाद भी उस पर अमल नहीं होने से अब यहां की आम जनता को सरकार की घोषणाओं पर यकीन नहीं है। अंचल के पहाडी इलाके में जनता पार्टी के शासन में मंत्री रहे कुंवर जाहरसिंह शर्मा ने बर्ष 1977 में ओरेठा और नितनमास के बीच जंगल में बांध बनाने की घेषणा की थी जिसकी स्वीक्ती भी हुई बांध निर्माण पर उस समय दो लाख रूपया खर्च होना था मगर उक्त फायल बर्षो तक दवी रही गत बर्ष जल संसाधन मंत्री अनूप मिश्रा ने फिर से बांध निर्माण की घोषणा कर अंचल के किसानों को कुछ आश बधाई मगर अभी तक यह भी मात्र घोषणा ही सावित हुई बांध पर कोई काम शुरू नही हुआ है।

ओरेठा और नितनमास के जंगल में अगर सीलिंग बांध निमाँण होता है तो अंचल के पचास गांव इससे लाभाबिंत होगे और करीव दस हजार हेक्टेयर जमीन को सिचाई का साधन मिल जावेगा । पहाडी क्ष्ेत्र में अभी तक सिचाई का कोई साधन नहीं है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :