थाने नेटवर्क से जुड़ेंगे, अपराध और अपराधी का पता लगाने वाला नेटवर्क
राज्य सभा
गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री, श्री अजय माकन ने आज राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी कि अपराध और अपराधी ट्रेकिंग नेटवर्क और प्रणाली (सीसीटीएनएस) परियोजना के तहत, जिसे मिशन मोड परियोजना के रूप में कार्यान्वित किए जाने का प्रस्ताव किया गया हैं, वास्तविक समय में अपराध की जांच-पड़ताल और अपराधियों का पता लगाने की आई टी इनेबल्ड स्टेट ऑफ दि आर्ट ट्रेकिंग प्रणाली की शुरूआत करने के लिए विभिन्न स्तरों पर लगभग 14,000 पुलिस स्टेशनों और 6000 अन्य पुलिस कार्यालयों को आपस में जोड़ा जाएगा । इस परियोजना को इस ढंग से कार्यान्वित किया जाएगा कि परियोजना के कार्यान्वयन की मुख्य भूमिका राज्यों की होगी और केन्द्र की भूमिका काफी हद तक कोर एप्लिकेशन सापऊटवेयर का विकास और प्रबंधन करने और परियोजना कार्यान्वयन के दिशा-निर्देश जारी किए जाने, समीक्षा और मानीटरिंग से संबंधित पहलुओं तक सीमित होगी ।
इस परियोजना को 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत वर्ष 2009-2010 से 2011-2012 तक की तीन वर्ष की अवधि के दौरान कार्यान्वित किए जाने की आशा है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें