गुरुवार, 23 जुलाई 2009

युवक पर कट्टे से फायर,प्राचार्य को धमकाया (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

युवक पर कट्टे से फायर,प्राचार्य को धमकाया

मुरैना 22 जुलाई (दैनिक मध्‍यराज्‍य) अंबाह क्षेत्र में एक युवक पर कट्टे से फायर कर जानसे मारने की धमकी दी वही खडियाहार में शासकीय स्कूल के प्राचार्य से गाली गलोच कर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने हमलावरों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंबाह थाना क्षेत्र के ग्राम थरा में पुरानी रंजिश को ेलेकर आरोपी लोकू व दो अन्य ने थरा निवासी जंडेल तोमर पर कट्टे से फायर कर प्राथी का जीवन संकट में डाल दिया पुलिस ने आरोपियों के बिरूद्ध धारा 366,34 आईपीसी का मामला कायम कर लिया है।

पुलिस द्वारा दी गई एक अन्य जानकारी के अनुसार सिहोंनिया थाना क्षेत्र के ग्राम खडिहार शासकीय उ.मा.बि. के प्राचार्य दीनदयाल शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि गत दिवस आरोपी नारायण दत्त कटारे ने बिद्यालय में आकर गाली गलोच किया और जानसे मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य में बाधा डाली पुलिस ने प्राचार्य की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 353,294,506वी का प्रकरण कायम का जांच शुरू करदी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :