अम्बाह में टी.ब्ही.एस.शो रूम का शुम्भारंभ
मुरेना 20 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य)..अम्बाह नगर में भाजपा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीस सिकरवार ने टीव्हीएस मोटर साईकिल के नवीन शौरूम का श्रीकृष्ण मोटर्स नाम से मुरैना रोड़ पर शुभारम्भ किया इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाअध्यक्ष रामनरेश शर्मा, सूबेदारसिंह रजौधा,विक्रमसिंह तोमर, प्रदीप शर्मा, श्रीकृष्ण भदौरिया, कवीन्द्र सिंह तोमर, कैलाशनारायण शर्मा विनोद सिंह तोमर आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें