जल स्वच्छता व सफाई कार्यक्रम पर आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण
मुरेना 20 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) आज वाटर एड परियोजना भोपाल के तहत जलस्वच्छता व सफाई कार्यक्रम पर अंम्बाह विकास खण्ड की तीस पंचायतों में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय आशा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आशा कार्यकर्ता प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण हो, तथा गांव के प्रत्येक स्कूल में आगनवाड़ी भवन में शौचालय की सुविधा रहे। साथ ही शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना जिससे परिवार के सभी सदस्यों को बीमारियों से बचाया जासकें। धरती संस्था मुरैना आशा के माध्यम से जल स्वच्छता व सफाई के कार्यक्रम को जन-जन तक पहुचाना चाहती है। प्रशिक्षण प्रदान करने वालों में संस्था मुरैना के दीपक पटेल गजेन्द्र सिंह चन्द्रभान सिंह दीपक भोला श्रीमती समुन व प्रदीप उपाध्याय उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें