शुक्रवार, 24 जुलाई 2009

मां ज्ञानेश्वरी के दरवार में उमडी भक्तों की भीड (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मां ज्ञानेश्वरी के दरवार में उमडी भक्तों की भीड

मुरेना 23 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  बर्तमान में शहर के वाटर बर्क्स कालोनी में स्थिति मां ज्ञानेश्वरी का दरवार मां के भक्तों की आस्था का केन्द्र बिंदु बना हुआ है। हर गुरूवार को मां के दरवार में आने वाले भक्तों की संख्या में इजफा हो रहा है। श्रावण मास के तीसरे गुरूवार को मां के दरवार में भक्तों की अपार भीड रही । यूं तों मां के दरवार में प्रति दिन भक्तगण पूजा अर्जचना कर मां का आर्शीदबाद लेने आते हें मगर गुरूवार को देवी मां के दरवार में हजारों की संख्या में शहर एवें बाहर से भक्तजन आते है। सव की मन की मुराद पुरी करने वानी मां ज्ञानेश्वरी के दरवार में आने वालों में बूढे जबान महिला  ब बच्चे भी शमिल है जो नियमित मां के दरवार में आकर मंथा टेक कर मां से मन्नत मांगते है। मां के क्पा से बर्तमान में बाटर बर्क्स कालोनी का स्वरूप धार्मिक स्थल के रूप में बदल गया है। हर समय भजन कीर्तन और देवी भक्तों की गूंज सुनाई देती है। 

 

कोई टिप्पणी नहीं :