फरसा समेत युवक पकडा
मुरेना 23 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) .सिहोनिया थाना पुलिस ने गत दिवस एक युवक को धारदार फरसा समेत गिरफतार कर उसके खिलाफ मामला कायम कर लिया है । पुलिस के अनुसार ग्राम कटेलापुरा निवासी चिंतामणि तोमर को उसके गांव से ही बंदी बनाकर एक धारदार फरसा बरामद किया आरोपी किसी बारदात की फिराक में था पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध धारा 25 बी का मामलादर्ज कर लिया है
।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें