मंगलवार, 21 जुलाई 2009

ओरेठी में स्कूली बच्चों को नही मिल रहा मध्यान भोजन (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

ओरेठी में स्कूली बच्चों को नही मिल रहा मध्यान भोजन

मुरेना 20 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) पहाडगढ़.. शासकीय प्राथमिक बालक विद्यालय ग्राम आरेठी में स्कूली बच्चे को दो दिन से मध्यान भोजन का वितरण नही किया गया है। जिसको लेकर पालाकों ने रोष व्यक्त करते हुये जिला प्रशासन से इस ओर ध्यान दिये जाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़गढ़ ब्लांक के अंतर्गत जाने वाले ग्राम ओरेठी में संचालित शासकीय प्राथमिक ब्लांक विद्यालय में शिक्षक एवं  स्व:सहायता समूह की मिली भगत के चलते दो दिन से स्कूली बच्चों को मध्यान भोजन नही दिया गया है। सूत्रो ने बताया है कि समूह द्वारा मध्यान भोजन की राशि का बन्दर वाट कर बच्चों के हक से वंचित रखा जा रहा है। शासन की इस योजना को नजर अंदाज कर मनमानी की जा रही है। ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर एम.के.अग्रवाल से इस गम्भीर समस्या पर शीध्र ध्यान दिये जाने की माग की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :