भगवान श्री महाकालेश्वर की द्वितीय सवारी आज नगर भ्रमण पर निकलेगी
श्रावण-भादौ मास में भगवान श्री महाकालेश्वर की निकलने वाली सवारियों के क्रम में श्रावण मास की द्वितीय सवारी सोमवार 20 जुलाई को शाम 4 बजे परम्परागत मार्ग से होते हुए निकलेगी। भगवान श्री महाकाल भगवान अपनी प्रजा का हाल जानने के लिये आज निकलेंगे।
श्रावण मास के द्वितीय सोमवार पर आज शाम 4 बजे भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी श्री महाकाल मन्दिर से श्री महाकाल भगवान के मुखौटे का पूजन-अर्चन कर अपने निर्धारित समय से निकल कर परम्परागत मार्गों से होते हुए रामघाट पहुँचेगी। रामघाट पर भगवान श्री महाकाल का पूजन-अर्चन होगा। इसके पश्चात् सवारी पुन: अपने निर्धारित मार्गों से होते हुए श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुँचेगी। इसी तरह भगवान श्री महाकालेश्वर की तृतीय सवारी सोमवार 27 जुलाई, चतुर्थ सवारी सोमवार 3 अगस्त, पंचम सवारी सोमवार 10 अगस्त तथा षष्टम शाही सवारी सोमवार 17 अगस्त को निकलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें