महुआ में दलित युवक की हत्या :::हत्यारे अज्ञात,मामला कायम::
मुरेना 20 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) महुआ थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुरा में ण्क दलित युवकी की हत्या करदी गईपुलि ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया है और मर्ग जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के बिरूद्ध हत्या का मामला कायम कर लिया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गणेशपुरा महुआ में रहने वाले पातीराम पुत्रचेतराम सखवार उम्र 35 बर्ष बीती रात को घर के सामने अकेला सो रहा था सुवह वह म्त पडा मिला उसके शरीर और गर्दन पर गहरे चोट के निशान थे घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर मेडीकल परीक्षण हेतु अंबाह अस्पताल भेज दिया और मग्र जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के बिरूद्ध हत्या का मामला कायम कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि हत्या के आरोपी और हत्या की बजह का पता लगाया जा रहा है। शव को मेडीकल परीक्षण के बाद आज म्तक के परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आशा ब्यक्त की है कि बह इस अंधे कत्ल की गत्थी को शीघ्र हल कर लेगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें