शुक्रवार, 24 जुलाई 2009

नपा के जल कार्य अधीक्षक राघव का निधन (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

नपा के जल कार्य अधीक्षक राघव का निधन 

मुरेना:: नगर पालिका परिषद मुरेना में पदस्थ जल कार्यअधीक्षक के पी राघव का गुरूवार को आकस्मिक निधन हो गया वे 35 बर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे। जल कार्य अधीक्षक के निधन पर नपा कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिस में अधिकारी व कर्मचारियों ने दिवंगत राघव को श्रदांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर सी एम ओ श्री गुप्ता और अन्य अधिकारी ब कर्मचारी मौजूद थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जलकार्य अधीक्षक पद पर मुरेना में पदस्थ के पी राघव पिछले कुछ समय से बीमार थे आज सुवह राघव का अचानक स्वा. बिगडा तो परिजन अस्पताल ले कर आये मगर जब तक चिकित्सक इलाज करते राघव ने दमतोड दिया। युवा अवस्था में दुनिया को अबिदा कहने वाले राघव के निधन की खवर लगते ही नपा एवं उनके पेत्क निवास लक्ष्मण तलैया रोड गणेशपुरा में का माहौल शौक छा गया। राघव का अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तधाम बडोखर में किया गया। शव यात्रा में नपा के अधिकारी ब कर्मचारियों के अलावा बडी संख्या में शहर के लोगों ने भाग लिया।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :