मंगलवार, 21 जुलाई 2009

काबड़िया भण्डारे में स्काउट्स ने दी सेवायें (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

काबड़िया भण्डारे में स्काउट्स ने दी सेवायें

मुरेना 20 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) प्रति वर्ष की शिवसेकव नई दिल्ली शाखा मुरैना द्वारा सेलटेक्स वेरियर, एबीरोड़ मुरैना पर काबड़िया हेतु भण्डारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष इस भण्डारे का आयोजन दिनांक 16 से 21 जुलाई 2009 तक किया जायेगा। जिससे से भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के सेवाभावी स्काउटस संतोश पिप्पल, योगेन्द्र बाजोरिया, जीतेन्द्र सतेन्द्र आदि ने अपनी सराहनीय सेवाये प्रदान कर भण्ड़ारे को सफल बनाने में सहयोग किया।

स्काउट द्वारा भण्डारे में प्रति दिन प्रात: 8 बजे से सायं रात्रि 9 बजे तक अपनी सेवाये प्रदान की। काबड़िया द्वारा सेवाभावी स्काउट एवं स्वंय सेवकों की सेवाओं मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की भण्डारे में काबड़ियो के स्वास्थ्य संबंधी दवाये उपलब्ध भी करायी गयी।

 

कोई टिप्पणी नहीं :